नई दिल्ली 18 मई । मणिपुर में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है मणिपुर में बीजेपी के साथ सरकार में शामिल होने का पीपुल्स फ्रंट एनपीएफ में अपना समर्थन वापस ले लिया है । पार्टी में देर शाम इसकी घोषणा की है । प्रवक्ता किकोंन ने कहा है कि कोहिमा में एनपीएस के मुख्यालय में हुई बैठक के बाद पार्टी ने यह फैसला किया है।
एएनआई से बात करते हुए अचुमबेमो किकोन ने कहा कि एनपीएफ के केंद्रीय मुख्यालय में पार्टी की लंबी बैठक हुई और हमने बीजेपी सरकार से समर्थन वापस लेने का फैसला किया है.
मणिपुर में इस वक्त बीजेपी की सरकार है और बीजेपी नेता एन बिरेन सिंह राज्य के मुख्यमंत्री हैं.
