मणिपुर हिंसा- सुरक्षाबलों की गोली से एक प्रदर्शनकारी की मौत

*1* G20 मीटिंग में शामिल होने PM मोदी ब्राजील पहुंचे, संस्कृत मंत्रों से स्वागत हुआ; चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से हो सकती है मुलाकात

*2* मणिपुर में बिगड़ते हालात पर केंद्र की नजर, गृह मंत्रालय ने पुलिस बल की 50 और कंपनियां भेजने का लिया फैसला

*3* मणिपुर हिंसा- सुरक्षाबलों की गोली से एक प्रदर्शनकारी की मौत, राज्य में दो दिन स्कूल बंद, अमित शाह की आज मीटिंग; असम में महिला-बच्चे के शव मिले

*4* नड्डा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा कि जिसे संविधान की जानकारी नहीं, वह इसकी प्रति लेकर चल रहे हैं। कांग्रेस ने संविधान बदलने का प्रयास किया। अब जबकि देश की जनता ने नकार दिया तो संविधान की दुहाई दे रहे हैं। उन्होंने झामुमो, कांग्रेस व राजद पर मुस्लिम तुष्टीकरण का आरोप लगाया

*5* ‘मदरसों में घुसपैठियों को मिलता है आधार-वोटिंग कार्ड और JMM सरकार देती है जमीन’, झारखंड में बोले जेपी नड्डा

*6* आरक्षण पर 50% की सीमा हटा देंगे’, महाराष्ट्र चुनाव से पहले राहुल गांधी ने फिर दोहराया बड़ा वादा

*7* महाराष्ट्र प्रचार के आखिरी दिन राहुल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने एक तिजोरी सबके सामने रखी। उस पर लिखा था, ‘एक हैं तो सेफ हैं’। उन्होंने तिजोरी के अंदर से दो पोस्टर निकाले। इसमें से एक पर उद्योगपति गौतम अदाणी और पीएम मोदी की तस्वीर थी और दूसरी पर धारावी परियोजना की। इस दिखाते हुए राहुल ने कहा कि यही है- पीएम मोदी का एक हैं तो सेफ हैं।

*8* प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट ने पूछा- प्रतिबंधों में देरी क्यों, दिल्ली सरकार से कहा- स्टेज 4 की पाबंदियां ही लागू रखें, भले AQI 300 से नीचे आ जाए

*9* कैलाश गहलोत भाजपा में शामिल हुए, कहा- मैंने ED-CBI के दबाव में AAP नहीं छोड़ी; कल आतिशी कैबिनेट और पार्टी से इस्तीफा दिया था

*10* झामुमो-कांग्रेस के नेताओं ने डकैती डालने का काम किया; झारखंड में बरसे सीएम योगी

*11* गुजरात के मेडिकल कॉलेज में MBBS छात्र की रैगिंग, मौत, सीनियर्स ने तीन घंटे खड़ा रखा, बेहोश हुआ; अस्पताल में बयान देने के बाद दम तोड़ा,15 सीनियर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज

*12* आज सोने-चांदी के दाम में तेजी, सोना ₹866 बढ़कर ₹74,605 पर पहुंचा, चांदी ₹1,844 महंगी होकर ₹89,645 प्रति किलो बिक रही

*13* सेंसेक्स 241 अंक गिरकर 77,339 पर बंद, निफ्टी में भी 78 अंक की गिरावट रही, IT और बैंकिंग शेयर फिसले
*=============================*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *