Headlines

मतदान की पूर्व संध्या पर संघर्ष महिला संगठन ने बैठक कर मतदान के लिए किया जागरूक रिपोर्ट: अनिल मौर्य

झाँसी। संघर्ष महिला संगठन जो कि जनपद की प्रतिष्ठित समाजसेवी संस्था है समाजसेवी कार्यो में संगठन ने कम समय में कई उपलब्धियां अर्जित की हैं। लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा निर्वाचन 2024 के पांचवें चरण का मतदान 20 मई को होना है झाँसी ललितपुर लोकसभा सीट पर भी पांचवें चरण के अंतर्गत मतदान होगा। चुनाव में अधिक से अधिक लोग अपना वोट डालने मतदान केंद्र पहुंचे इसके लिए संघर्ष महिला संगठन कई दिनों से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। संगठन की महिलाओं ने जगह-जगह जाकर लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया। मतदान की पूर्व संध्या पर संघर्ष महिला संगठन द्वारा एक संगोष्ठी का आयोजन किया जिसमें सभी ने मतदान के लिए शपथ ली साथ ही जूम मीटिंग के माध्यम से सैकड़ो की संख्या में अपने परिचित वालों को भी मतदान के लिए जागरूक किया। इस अवसर पर संघर्ष महिला संगठन की अध्यक्ष सपना सरावगी ने कहा सुदृढ़ व सशक्त लोकतंत्र के निर्माण के लिए वोट डालना बहुत आवश्यक है यह हमारा अधिकार भी है और कर्तव्य भी। 20 मई को सभी लोग अपने घरों से निकलकर मतदान अवश्य करें हमारा उद्देश्य है कि पांचवें चरण के अंतर्गत झाँसी ललितपुर सीट पर होने वाले मतदान में वोटिंग प्रतिशत को अधिक से अधिक बढ़ाया जा सके। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष सोनिया सिंह, उपाध्यक्ष रचना कुदरया, वरिष्ठ सचिव शैफाली अग्रवाल, सचिव सिमरित जिज्ञासी, प्रेरणा साहवानी, कनन साहवानी, रक्षा शर्मा, कल्पना पटेरिया, ट्विंकल बंसल, तमन्ना राय, सिल्की अग्रवाल, छवि तिवारी, सीमा वर्मा, अंकिता अग्रवाल, आकांक्षा अग्रवाल, ओमनी राय, अंजलि अग्रवाल, नंदिनी अग्रवाल, शालिनी अग्रवाल, दीपाली अग्रवाल, राधा अग्रवाल, हिना कारनानी, भावना सोनी, नम्रता गुप्ता, जया पामनानी, पूजा खुराना, प्राची गुप्ता, संचिता अग्रवाल, शैलजा, सिविन गोयल, कल्पना नागवानी, ज्योत्स्ना, शैफाली सलूजा, प्रीति बाजपेई, मनीषा अग्रवाल, रूपाली गर्ग, पूजा अग्रवाल, प्रियंका अग्रवाल, श्वेता जैन, ममता अग्रवाल आदि सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *