*मथुरा में मर्डर, सुसाइड की सनसनीखेज वारदात, पहले पति ने पत्नी की गला घोंटककर हत्या की, पत्नी की हत्या के बाद फंदे से लटककर दी जान, पुलिस-फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी,सुसाइड नोट मिला, प्राइवेट विद्यालय में अध्यापक था मृतक दीपक*
सिलाई और ब्यूटी पार्लर का काम करती थी पत्नी, राजस्थान के रहने वाले बताए जा रहे हैं पति-पत्नी, थाना हाईवे इलाके के कन्हैया कुंज का मामला.
कन्नौज: रेलवे स्टेशन की निर्माणाधीन छत गिरने के मामले में XEN गति शक्ति रेलवे विपुल माथुर ने एफआईआर दर्ज कराई। ठेकेदार रामविलास राय और इंजीनियर सूरज प्रकाश के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। एफआईआर में 24 श्रमिकों के घायल होने का उल्लेख किया गया है। यह घटना जीआरपी के फर्रुखाबाद थाने में दर्ज की गई है।