झांसी । मुरारी नगर स्थित श्री विनोद मिश्रा जी के आवास पर मधुरम संगीत परिवार द्वारा होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सभी परिवार के सदस्यों द्वारा हर्षोल्लास के साथ गीत संगीत से सरोवर होते हुए यह आयोजन किया गया. इस आयोजन में मधुरम सांस्कृतिक मंच के वरिष्ठ सदस्यों, विनोद मिश्रा,अशोक सिक्का, उमेश साहू ,बीपी नायक, आर.के.पांडे , कैलाश नारायण मालवीय, राज शर्मा, अमित कुमार तिवारी, कौशल शर्मा, सुनील अहिरवार, आकांक्षा अहिरवार राम जी झा, धर्मेंद्र साहू, डॉ कंचन कुमार राय, अनिल कुमार तिवारी,भागवत भूषण झा, आदेश पटेरिया, ओम नामदेव, अनिल कनौजिया, राजीव अग्रवाल,लक्ष्मण झा,डीके सेन,आरती तिवारी ,चंद्रकला साहू, करुणा राय, प्रति झा, सरिता अग्रवाल, आदि सदस्यों ने होली के गीत तथा फाग गाकर माहौल को होली नमा बना दिया तथा गीत संगीत के मध्य फूलों की होली भी खेली गई तथा साथ में सभी सदस्यों को गुलाल लगाया गया. कार्यक्रम के अंत में संस्था के सचिव राज शर्मा द्वारा सभी आए हुए साथियों का आभार व्यक्त किया गया.*
मधुरम संगीत परिवार द्वारा होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया
