भोपाल 2 जुलाई मध्य प्रदेश के जबलपुर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में मरीज को अमानवीय तरीके से एक्स-रे रूम ले जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो के वायरल होने के बाद अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया और तीन कर्मियों को निलंबित करने के साथ दो अन्य कर्मी की सेवा समाप्त कर दी गई है । वीडियो में मरीज को स्ट्रेचर ना मिलने पर अस्पताल कर्मी चादर पर लिटा कर उसे घसीटते हुए एक्सरे रूम ले जा रहे थे।
हालांकि अभी यह पता नहीं चल सका है कि घटना कब की है अस्पताल प्रशासन की जानकारी के लिए वीडियो में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहा है। सोमवार शाम तक अस्पताल प्रशासन उस मरीज का पता नहीं लगा पाया । घटना की जांच के लिए डीन के निर्देश पर तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है । यह कमेटी 3 दिन के अंदर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।
चादर पर रखकर मरीज को घसीटने संबंधी 26 सेकंड के वीडियो में कर्मचारी चादर पकड़कर आगे तथा एक महिला पीछे चल रही है। स्थानीय खबरों के अनुसार, ओपीडी से जिस कक्ष तक मरीज को पहुंचाया गया वहां सोनोग्राफी और एक्स-रे जांच होती है।