मध्य प्रदेश – कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते की मौत।। कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता टिबलिसी की हुई मौत,कूनो में अब तक कुल 9 चीतों की मौत…
केंद्रीय मंत्री (नितिन गडकरी) ने लोकसभा सत्र के बीच में नुकसान का आकलन करने के लिए हिमाचल प्रदेश का दौरा किया। जब हम सर्वे के लिए दौरे पर थे तो PWD के अधिकारी वहां मौजूद नहीं थे। ऐसे में हम अंदाजा लगा सकते हैं कि राज्य सरकार इस संकट को कितनी गंभीरता से ले रही है। प्रोटोकॉल के अनुसार भी, जब कोई केंद्रीय मंत्री दौरा करता है, तो उस विभाग के अधिकारियों का उपस्थित रहना महत्वपूर्ण है…यह दुर्भाग्यपूर्ण है, अगर अधिकारी वहां होते तो कई मुद्दों पर चर्चा आसान होती। समन्वय की कमी जरूर है लेकिन लापरवाही भी है: हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर