मध्य प्रदेश के गुना में डंपर से टकराने के बाद बस में लगी आग, 12 लोग जिंदा जले, घायलों को भेजा अस्पताल*
इस हादसे से बस में आग लग गई और 13 लोगों की मौत हो गई. जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त यात्री बस गुना से आरोन जा रही थी. बस में यात्रियों की संख्या तकरीबन 30 के आस पास थी. हादसे की भयावहता अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि, कुछ शव पूरी तरह जल चुके हैं और प्रशासन ने DNA मिलान के जरिए उनकी पहचान किए जाने की बात की है.कलेक्टर व एसपी घटनास्थल पर मौजूद हैं. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुख्यमंत्री ने मृतकों को 4-4 लाख,घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. बता दें कि गुना में ये हादसा डंपर और बस की टक्कर के बाद हुआ. शुरुआत में 7 लोगों के मरने की खबर आई थी, लेकिन धीरे-धीरे मृतकों का आंकड़ा बढ़ता गया. गुना के कलेक्टर तरुण राठी ने हादसे को लेकर जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि 17 घायल लोगों अस्पताल में भर्ती कराया गया है,और वे सुरक्षित हैं.डंपर से टक्कर के बाद बस पलटी खाकर सड़क से नीचे जा गिरी और उसमें तुरंत ही आग लग गई. आग भयानक थी, इसलिए कई यात्री इसकी जद में आ गए और जल कर मारे गए.
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ, राहुल की भारत न्याय यात्रा- 14 राज्य, 6200 KM; राम जन्मभूमि परिसर में 7 मंदिर और बनेंगे; राजस्थान में ₹450 में सिलेंडर*
*1* PM बोले- लाखों लोगों तक पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा, कहा- मोदी की गारंटी वाली गाड़ी जहां जा रही, लोगों का विश्वास बढ़ा रही
*2* मुस्लिम लीग जम्मू-कश्मीर पर बैन, भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल था; शाह बोले- देश के खिलाफ काम करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा
*3* राजनाथ बोले- लोगों का दिल जीतना सेना की जिम्मेदारी, ऐसी गलती न करें, जिससे भारतीय नागरिकों को ठेस पहुंचे, हमें आतंकवादियों को खत्म करना है
*4* भारत के विदेश मंत्री जयशंकर से मुलाकात के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा कि मेड इन इंडिया के तहत दोनों देश सैन्य उपकरणों के उत्पादन पर सहमत हुए हैं।
*5* ‘हम इसका समर्थन करते हैं’, UN में भारत की स्थायी सदस्यता और मेक इन इंडिया को लेकर रूस का बड़ा बयान
*6* पुतिन बोले- मैं जानता हूं रूस-यूक्रेन मुद्दे का हल ढूंढ रहे हैं PM मोदी, लोकसभा चुनावों के लिए दी बधाई
*7* 139वें स्थापना दिवस पर नागपुर में कांग्रेस की मेगा रैली, सोनिया-राहुल समेत लाखों कार्यकर्ता जुटेंगे, पार्टी लोकसभा चुनाव के प्रचार की शुरुआत करेगी
*8* कुश्ती की देखरेख के लिए IOA ने तीन सदस्यीय समिति बनाई, खेल मंत्रालय ने WFI को किया था निलंबित
*9* अलविदा 2023- विपक्ष के 146 सांसद सस्पेंड, जातिगत जनगणना, मणिपुर हिंसा, पहलवानों का धरना; 2023 में जमकर हुई सियासत
*10* शरद पवार बोले-भाजपा राम मंदिर पर राजनीति कर रही, मुझे इनॉगरेशन में नहीं बुलाया गया, पर मंदिर बनने से खुश हूं
*11* राजस्थान में नए साल से 450 रुपए में सिलेंडर मिलेगा, उज्ज्वला और बीपीएल कनेक्शनधारियों को मिलेगा लाभ, CM भजनलाल ने किया ऐलान
*12* मध्य प्रदेश के गुना में भीषण हादसा, डंपर से टक्कर के बाद बस में लगी आग, 12 लोगों की जलकर मौत
*13* उद्घाटन से पहले अयोध्या जंक्शन का बदला नाम, रेलवे ने पूरी कर दी सीएम योगी की इच्छा, अब यह अयोध्या धाम जंक्शन के नाम से जाना जायेगा
*14* काशी के संतों की मांग: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन हो सार्वजनिक अवकाश, केंद्र सरकार को लिखा पत्र
*15* मत भूलो इंदिरा का क्या हश्र हुआ था? कर्नाटक BJP में दो पूर्व मुख्यमंत्री के बीच तकरार, प्रदेश अध्यक्ष पर करारा हमला
*16* राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए वैरिएंट का पहला मामला आया सामने, जीनोम सीक्वेंसिंग में हुई पुष्टि
*17* IND-SA पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका 11 रन से आगे, दूसरे दिन स्कोर- 256/5; एल्गर के आगे फीका पड़ा राहुल का शतक
*18* उत्तर भारत गहरे कोहरे की चपेट में, सड़क हादसों में 17 की मौत, 110 उड़ानें और 50 ट्रेनें प्रभावित
*==============================*