Delhi. मध्य प्रदेश में कांग्रेस 34 और बीजेपी 26 सीटों पर आगे, राजस्थान में कांटे की टक्कर
मध्य प्रदेश में बीजेपी 75 कांग्रेस 62 अन्य 3 पर आगे
मध्य प्रदेश में वोटो की गिनती हुई शुरू हो चुकी है। पहले पोस्टल वैलेट गिने जाएंगे।इसके बाद EVM में कैद वोटो को गिना जाएगा।
#WATCH जयपुर: राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सी.पी. जोशी ने कहा, “पूर्ण बहुमत, स्पष्ट बहुमत, प्रचंड बहुमत-यह जनता ने आशीर्वाद भाजपा को दिया है। आज कुशासन का अंत हो रहा है, असत्य हार रहा है और सुशासन आएगा, न्याय की जीत होगी और यही जनता ने जनादेश दिया है।”
कानपुर
तीन राजकीय आईटीआई और चार पॉलिटेक्निक को को पीपीपी मॉडल पर चलने के लिए राज्य सरकार ने एजेंसियां तय कर दी है, आगामी सत्र में इन संस्थाओं का संचालन शुरू हो जाएगा !
इन संस्थानों में लालगंज( प्रतापगढ़ ), ताखा ( इटावा ), कांठ ( मुरादाबाद ) के राजकीय आईटीआई शामिल है !
इसके अलावा बाराबंकी एवं कन्नौज के राजकीय महिला पॉलिटेक्निक और देवबंद ( सहारनपुर ) एवं संडीला ( हरदोई ) के राजकीय पॉलिटेक्निक के लिए भी निजी संचालक तय हो गए हैं !
