भोपाल 5 नवंबर। मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने सोमवार को 17 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। हैरानी वाली बात है इसमें भी इंदौर की सभी नौ और भोपाल की गोविंद पुरा सीट पर उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया गया है। भाजपा की पहली सूची में 176 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया था दूसरी सूची जारी होने के बाद भाजपा अब तक 193 प्रत्याशियों के नाम तय कर चुकी है।
आपको बता दें कि पार्टी को इस समय 37 सीटों पर नामों का घोषणा करना बाकी है। इंदौर की क्षेत्र क्रमांक 1 से 5 महू राऊ देपालपुर और सावेर की सीट शामिल है।
भाजपा के सामने प्रत्याशियों के चयन में बड़ी मुसीबत आ रही है ।भोपाल की गोविंदपुरा सीट पर भी पार्टी अभी तक कोई फैसला नहीं कर सकी है । आपको बता दें कि इस सीट से पूर्व मंत्री बाबूलाल गौर 10 बार से विधायक हैं । गौर ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का शनिवार को उनके पास फोन आया था। मुख्यमंत्री ने उनसे कहा है कि पार्टी में बात करेंगे । इस मामले में गौर ने कह दिया है कि अब सब कुछ आपके हाथ में है । गौर ने बताया कि सोमवार या मंगलवार को कृष्णा गौर पर्चा भरेगी। इससे एक दो दिन बाद ही हुजूर से पर्चा दाखिल करेंगे
इधर लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बीच एक सीट को लेकर मामला फस गया है। यही कारण है कि इंदौर की सीटों पर फैसला नहीं हो पा रहा है । दोनों ही अपने बेटों के लिए टिकट को लेकर जिद पर है । इस बारे में अंतिम फैसला पार्टी अध्यक्ष अमित शाह पर छोड़ दिया गया है।