नैना
नई दिल्ली 14 अक्टूबर पूर्व रक्षा मंत्री और गोवा के वर्तमान में मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की हालत बिगड़ने पर उन्हें दिल्ली से गोवा ले जाए जा रहा है। उनकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही है पर्रिकर काफी समय से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थे।
बताया जा रहा है कि आज सुबह मनोहर परिकर की हालत में और बिगाड़ हो गया इसके बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया। बाद में परिकर को एयर एंबुलेंस के जरिए घोड़ा ले जाया गया है। उनकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है।
आपको बता दें कि मनोहर परिकर करीब 1 महीने से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थे वह अमेरिका से इलाज कराने के बाद बीते 15 सितंबर से यहां आए थे।
उनकी गैरमौजूदगी में गोवा की सियासत में काफी उठापटक शुरू हो गई है मंत्रालय के बंटवारे और सरकार के कामकाज को लेकर मनोहर पारिकर ने एम्स में बैठक की थी।