नई दिल्ली 24 सितम्बरः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज रेडियो पर मन की बात कर रहे हैं। उन्होने कहा कि तीन साल हो गये। मन की बात कार्यक्रम को हमने राजनीति से दूर रखा। यह जनता के मन की बात है। लोग मुझे सुझाव भेजते हैं, मैं उस पर अमल करता हूं।
उन्हांेने कहा कि सेल्फी विथ डॉटर और खादी अभियान से मन की बात के असर और प्रभाव का पता चलता है। यह प्रधानमंत्री का 36वां मन की बात का प्रसारण है।
देश के लोगों ने ‘मन की बात’ को ज्यादा असरकारक बनाया है। प्रधानमंत्री ने रेडियो प्रोग्राम ‘मन की बात’ के तीन साल पूरे होने पर कहा कि ये मेरे मन की बात नहीं है। ये देशवासियों के ‘मन की बात’ है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि देश भर से लोग महीने भर सुझाव भेजते रहते हैं। लोगों के सुझावों का परिणाम है कि सरकार का समस्याओं पर ध्यान गया है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि मन की बात के तीन साल की यात्रा देशवासियों के भावनाओं की अनुभूति है। मैंने मन की बात को राजनीति से दूर रखने की कोशिश की। समाज के विभिन्न वर्गों के लोग मन की बात के सकारात्मक और नकारात्मक पक्षों पर बात करेंगे। हमेशा मन की बात में जनता को केंद्र में रखा।