भोपाल 10 जुलाईः मध्य प्रदेश के कटनी मे एक पुलिस अधिकारी का तबादला होने पर जनता जमकर रोयी। जनता के आंसू देख एसपी भी रोने लगे। बाद मे किसी ने उनके रोते हुये का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
दरअसल, कटनी एसपी गौरव तिवारी का गृह विभाग ने देवास तबादला कर दिया। इसकीजानकारी होने पर लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा। उन्हे विदायी देने पहुंचे लोग एसपी से गले मिलकर रोने लगे।
लोगो की आंख मे आंसू देख गौरव की भी आंखे भर आयी। वो रोने लगे।
वीडियो सोशल मीडिया में तेजी वायरल हो रहा है. इस 15 सेकंड के वीडियो में एसपी गौरव तिवारी रोते हुए दिखाई दे रहे है. यह वायरल वीडियो छिंदवाड़ा का है. दरअसल, पिछले दिनों 30 जून को छिंदवाड़ा के एसपी गौरव तिवारी का गृह विभाग ने देवास ट्रांसफर कर दिया. गौरव तिवारी आदेश आने के दो घंटे बाद ही कार्यमुक्त हो गए.