नई दिल्ली 8 अगस्त डीएमके प्रमुख एम करुणानिधि का अंतिम संस्कार मरीना बीच पर ही किया जाएगा । मद्रास हाईकोर्ट ने इस बारे में फैसला दे दिया है। पहले मरीना बीच पर अंतिम संस्कार को लेकर विवाद खड़ा हो गया था।
आपको बता दें कि DM के प्रमुख करुणानिधि का कल शाम निधन हो गया था । उनके निधन की खबर के बाद हजारों समर्थक अस्पताल के बाहर जमा हो गए थे ।
पुलिस को समर्थकों को काबू में करने के लिए हल्का लाठी बल का प्रयोग भी करना पड़ा था । आज करुणानिधि के अंतिम संस्कार के लिए राहुल गांधी समेत कई बड़े नेता चेन्नई पहुंच रहे हैं ।
इससे पहले कोर्ट में हुई सुनवाई में कहा गया कि डीएमके प्रमुख के करोढो समर्थक हैं यदि उन्हें मरीना बीच में नहीं दफनाया जाता है तो सभी आहत होंगे। तमाम दलीलो और सुनवाई के बाद कोर्ट में करुणानिधि का अंतिम संस्कार करने का निर्णय दिया। इसके अलावा उनका मेमोरियल भी बनाने को कहा।
कोर्ट में सुनवाई के दौरान तमिलनाडु सरकार ने डीएमके की मांग के खिलाफ हलफनामा दिया है. सरकार की ओर से कहा गया है कि हमने दो एकड़ जमीन और राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार करने का वादा किया है.
मद्रास हाईकोर्ट में पिछले साल डाली गई सभी 6 याचिकाओं को खारिज किया गया है. इन याचिकाओं में मरीना बीच पर किसी भी तरह के समाधि स्थल बनाने का विरोध किया गया था. एक्टिविस्ट ट्रैफिक रामास्वामी ने कहा है कि अगर करुणानिधि को मरीना बीच पर दफनाया जाता है, तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं है.