लखनऊ 27 जुलाई। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज इलाहाबाद पहुंच। उन्होंने ध्यान केंद्र का शिलान्यास किया । माना जा रहा है कि जनवरी 2019 में होने वाले महाकुंभ से पहले अमित शाह बीजेपी के सियासी कुंभ में राजनीतिक गंगा बहाने का काम करेंगे ।
BJP अपने हिंदुत्व के एजेंडे को धार देने के लिए शाह के कंधों पर पूरा भरोसा करती है । यही कारण है कि शाह साधु संतों के साथ विचार विमर्श करेंगे और राम मंदिर जैसे मुद्दे पर भी चर्चा होगी।
अमित शाह इलाहाबाद के बमरौली एयरपोर्ट पहुंचने के बाद सीधे जूना अखाड़ा मौजगिरी आश्रम पहुंचे और उन्होंने योग सिद्धि ध्यान केंद्र का शिलान्यास किया. यहां से निकलकर शाह सीधे संगम के पास लेटे हनुमान मंदिर पहुंचे, जहां कुंभ मेले के निर्विघ्न रूप से संपन्न होने के लिए उन्होंने पूजा-अर्चना की.
बजरंग बली की उपासना करने के बाद बीजेपी अध्यक्ष ने मां गंगा की पूजा कर कुंभ मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिये प्रार्थना की.
बजरंग बली और मां गंगा की पूजा के बाद वो बाघंबरी मठ जाएंगे, यहां वे साधु-संतों के साथ कुंभ को लेकर बैठक करेंगे. कुंभ की चर्चा के बाद वो साधु-संतों के साथ ही भोजन भी कर सकते हैं. बीजेपी अध्यक्ष पौने दो बजे बाघंबरी मठ से सीधे बमरौली एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से वो दिल्ली के लिए पास लौट जाएंगे.