*महानगर शाखा उत्तर प्रदेश महिला व्यापार मंडल ने गरीब बच्चों को बांटे रंग, गुलाल, पिचकारी और मिठाई, मनाई होली*
झांसी आज उत्तर प्रदेश महिला व्यापार मंडल महानगर शाखा द्वारा बाहर लक्ष्मी गेट में गरीब बच्चों को सामूहिक रूप से रंग, गुलाल, पिचकारी, होली के मार्क्स, गुब्बारे, टोपी एवं मिठाई बांट कर मनाई होली।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैट के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय पटवारी रहे, अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष माला मेहरोत्रा ने की, इस अवसर पर सैकड़ो बच्चों को परंपरागत होली के विषय में प्रकाश डालते हुए अतिथियों ने कहा कि आज संपूर्ण विश्व में होली मनाई जाती है लेकिन होली की शुरुआत बुंदेलखंड क्षेत्र ऐरच से हुई है जो सद्भावना का प्रतीक है एवं एक दूसरे से बुराइयों को दूर कर रंग लगाने का उत्सव है।
इस अवसर पर महिला व्यापार मंडल की संरक्षिका संजना पटवारी, रितु पांडे, मधु कुशवाहा , मोनिका पाटीदार, शोभा दिक्षित, रेखा श्रीवास, कीर्ति सक्सेना, अनीता मालवीय ,रश्मि रायआदि लोगों ने बच्चों के साथ भी होली मनाई कार्यक्रम का संचालन महामंत्री प्रेमलता सेन ने किया एवं आभार रामेंद्री पाल ने व्यक्त किया ।