झांसी । वार्ड नंबर 57 सी पी मिशन कंपाउंड में सूद कॉलोनी में जय व्यापार बुंदेलखंड मंडल के तत्वाधान में भारत में स्वच्छता अभियान में सत्रहवें स्थान पर झांसी महानगर आया है। इस अवसर पर महापौर बिहारी लाल आर्य का सम्मान स्वागत समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर जय बुंदेलखंड व्यापार मंडल के अध्यक्ष विजय जैन ने कहा कि झांसी महानगर पूरे भारत वर्ष में 17वें नंबर पर आया है और यह सभी लोगों की मेहनत है, जिसमें स्वच्छता अभियान को ईमानदारी से क्रियान्वित किया गया है. इस अवसर पर रामनरेश तिवारी राष्ट्रीय मंत्री किसान मोर्चा तथा वार्ड की प्रभारी रजनी गुप्ता रामपाल शर्मा बृजेश गुप्तापवन शिवहरे प्रदीप गुप्ता सौरभ जैन और सविता पचौरी और सभी वरिष्ठ पदाधिकारी सदस्य कार्यकर्ता मौजूद रहे । कार्यक्रम के अंत में क्षेत्रीय पार्षद इं मयंक श्रीवास्तव ने आभार व्यक्त किया।
महापौर बिहारी लाल आर्य का सम्मान स्वागत समारोह आयोजित
