आजमगढ़ 9 मई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में चुनावी रैली को संबोधित किया । उन्होंने कहा कि जो लोग केंद्र में एक खिचड़ी सरकार चाहते हैं। महामिलावट वाली सरकार चाहते हैं।इन से सावधान रहना बहुत जरूरी है। एक मिलावटी सरकार का मतलब देश में अराजकता और अहिसरथा।
उन्होंने कहा कि 2014 के बाद से आजमगढ़ को आतंकवादी गतिविधियों के रूप में नहीं देखा जाता है । जबकि पहले देश में कहीं भी कोई घटना होती थी तो एजेंसियां सीधे आजमगढ़ का रुख करते थी।
मोदी ने कहा कि लोगों द्वारा फैलाई अस्थिरता देश ने 20 वर्ष पहले भी देखी थी. जब देश में संयुक्त मोर्चा नाम की सरकार थी, जिसका परिणाम यह हुआ कि देश को बार बार चुनाव का सामना करना पड़ा. इसके बाद 2004 से लेकर 2014 तक फिर देश ने ऐसी महामिलावटी सरकार देखी, जिसने भारत को दुनिया में शर्मिंदा किया. कांग्रेस के 10 साल के शासन में ऐसा कोई क्षेत्र नहीं था, जहां घोटाले और घपले नहीं हुए.