Headlines

कोंच-महायज्ञ में प्रदर्शनी उदघाटन,सांसद को भगवताचार्य ने मंच पर किया सम्मानित, रिपोर्ट-नवीन कुशवाहा

कोंच (जालौन)। नगर के कैलिया रोड पर स्थित प्राचीन पठेश्वर मंदिर पर 1216 कुण्डीय महायज्ञ,श्रीमद्भागवत कथा,प्रवचन,रामलीला सहित चल रहे अन्य धार्मिक कार्यक्रम में आज रविवार को क्षेत्रीय भाजपा सांसद भानुप्रताप सिंह वर्मा ने पहुंचकर देवी -देवताओं के दर्शन करते हुये भागवत कथा का श्रवण किया। वहीं सांसद ने आयोजन स्थल पर लगी प्रदर्शनी एवं मेले का फीता काटकर उदघाटन किया।
सांसद ने आयोजन स्थल पर पहुंचकर सर्वप्रथम कुण्डी के दर्शन किये जहां साधु -संतो ने उनका तिलक किया जिसके बाद सांसद कथा के पंडाल में पहुंचे और भागवत कथा का उन्होंने श्रवण किया। कथा वाचक पवन शास्त्री ददरौआ धाम
ने मंच पर सांसद को शॉल ओढ़ाया। वहीं सांसद ने पठेश्वर मंदिर में पहुंचकर देवी -देवताओं के दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया। उधर धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद सांसद ने आयोजन स्थल पर लगी प्रदर्शनी एवं मेले का फीता काटकर उदघाटन किया और प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान सांसद ने
कहा कि धार्मिक आयोजनों से क्षेत्र में शांति एवं सदभावना बनी रहती है और पुण्य कार्य के होने से विपदायें भी दूर रहती हैं। इस दौरान सांसद ने आयोजन को लेकर किसी भी प्रकार की कोई समस्या होने पर उन्हें अवगत कराये जाने के लिये यज्ञ प्रबंधक चंदशेखर कुशवाहा से कहा। इस दौरान प्रमुख रूप से कैलाश मिश्रा,अनिरूद्व मिश्रा,रामप्रकाश यादव,अनिरूद्व ंिसंह परिहार,लाखन निरंजन,दीपक निरंजन,राजू जरिया,जीतू प्रधान फुलैला,महेन्द्रभान,पूर्व जिलापंचायत सदस्य मंगल सिंह कुशवाहा,बृजेन्द्र सिंह कुशवाहा विहीप अध्यक्ष,अनुज पाठक,शिवसिंह कुशवाहा,नंदकिशोर कुशवाहा क्षेत्र पंचायत सदस्य,पवन मिश्रा,नबीन कुशवाहा पत्रकार,लिटिल यादव,गुडडू,धर्मेन्द्र राठौर,आकाश उदैनिया,राममिलनकुशवाहा,प्रताप कुशवाहा,अवनीश चमेंड,गुलाब सिंह फुलैला आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *