नई दिल्ली 7 अगस्तः महिला कांग्रेस के तालकटोरा स्टेडियम मे आयोजित महिला अधिकार सम्मेलन मे राहुल गांधी आरएसएस और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जमकर बरसे। राहुले ने कहा कि आरएसएस मे एक भी महिला नहीं है, इसलिये वो रेप पर नहीं बोलते।
राहुल ने कहा कि अगर देश मे महिलाओ की आबादी 50 फीसद है, तो संगठन मे भी महिलाओ को 50 फीसद जगह मिलनी चाहिये।
राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत मसलों पर बोलते हैं, लेकिन बलात्कार की घटनाओं पर चुप रहते हैं. उन्होंने तंज कसा की पीएम मोदी बुलेट ट्रेन पर बोलते हैं, लेकिन वह बलात्कार पर नहीं बोलते हैं. राहुल ने बिहार के मुजफ्फपुर बालिका गृह रेप कांड का भी मुद्दा उठाया और इस मसले पर पीएम मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाए. साथ ही उन्होंने यूपी की घटना का जिक्र करते हुए ये भी कहा कि बीजेपी के एमएलए से बेटियां बचानी हैं.
राहुल ने कहा, ‘जो मोदी सरकार ने 4 साल में महिलाओं के खिलाफ किया, वो 70 साल तो छोड़िए, इस देश में 3000 साल में भी नहीं हुआ. ये सिर्फ बड़ी बाते करते हैं. कांग्रेस पार्टी ने सदन में महिला आरक्षण का खुला समर्थन कर दिया है.’