डीजीपी मुख्यालय महिला बीट व महिला हेल्प डेस्क अभियान।।अभियान का द्वितीय चरण 21 जुलाई से 7 अगस्त तक चलेगा
डीजीपी यूपी ने सार्वजनिक स्थानों पर छेड़खानी करने वालो पर दिया है कार्यवाई के आदेश
थाना क्षेत्र के बीट प्रभारियों महिला पुरुष सिविल ड्रेस में रहेंगे तैनात
महिला सुरक्षा से सम्बन्धित संवेदनशील इलाको में चलेगा विशेष अभियान
प्रदेश में कुल 12,904 बीट पुलिस महिला व पुरूष ने की कार्यवाई
17,324 अराजक तत्वों का चिन्हीकरण किया गया
14,533 व्यक्तियो को चेतावनी देकर काउन्सलिंग की गई
558 मुकदमे पंजीकृत किये गये
167 व्यक्तियों के विरूद्ध 110 सीआरपीसी के अन्तर्गत कार्यवाही की गई
122 व्यक्तियों के विरुद्ध गुण्डा ऐक्ट की कार्यवाही चल रही है
1,825 व्यक्तियों के विरुद्ध 151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही की गई
119 व्यक्तियों के विरुद्ध अन्य चालानी व जुर्माना की कार्यवाही की गई