दिनेश कुमार
महोबा 9 मार्चः एंटी करप्शन टीम ने उद्यान निरीक्षक के पद पर तैनात एक अधिकारी को रिश्वत लेते हुये रंगे हाथ पकड़ लिया। यह जानकारी होने के बाद विभाग मे हड़कंप मच गया।
बताया जाता है पनवाड़ी निवासी किसान बेदप्रकाश नायक से सहायक उद्यान निरीक्षक श्रीनारायण ने 12 हजार रूपये की मांग की थी। जिसकी शिकायत उसके द्वारा यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन से की थी। जिसको गम्भीरता से लेते हुये एंटीकरप्शन टीम को इसकी सूचना दी तो एंटीकरप्शन टीम के प्रभारी आरके सिंह, एसआई अमब्रीश, मोहम्मद इसरार, दीपक सेंगर, जफरूद्दीन व नरेन्द्र सिंह कचहरी के पास आ गये और जब किसान से सहायक उद्यान निरीक्षक घूस ले रहा था तभी टीम ने उसे घेरकर पकड़ लिया और उसके पास से पैसा भी बरामद किया।
एंटीकरप्शन टीम आरोपी को पकड़कर कोतवाली आयी और यहां उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराये जाने की कार्यवाही चल रही है। बताते चले जिले में एंटीकरप्शन टीम द्वारा चौथी बार घूस लेते पकड़ा है। इससे पहले एंटीकरप्शन टीम बीएसए,सीएमओ कार्यालय बाबू सहित चार लोग पकड़ जा चुके है।
