झाँसी-माँ की याद में मनमोहन गेड़ा ने की दूसरों को जीवनदान देने की अनूठी पहल,रिपोर्ट-देवेंद्र

झाँसी। दुनिया में सबसे अनमोल है माँ। भगवान का दूसरा रूप मां जब जीवन पथ पर याद आती है , तो दिखाए रास्ते प्रेरणा का काम करते हैं। समाज में दूसरों के दर्द को कम करने की जद्दोजहद में जुटे समाजसेवी मनमोहन गेड़ा ने अपनी माँ की याद में एक ऐसी पहल की है, जो हर किसी को करना चाहिए।

उन्होंने दूसरों के सांसो को बचाए रखने के लिए रक्तदान जैसे महान कार्य को मां के पुण्य तिथि के अवसर पर आयोजित कर एक मिसाल पेश की है।

बीते रोज मनमोहन की पूज्यनीय माताजी स्व. श्रीमती भगवती देवी गेडा जी की प्रथम पुण्यतिथि थी। इस अवसर पर गरीबों एवं तीमारदारों को मेडिकल कोलेज में भोजन वितरण के साथ ही देनिक जागरण,मेडिकल कोलेज एवम् ग़होई गोरव महिला विंग द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 38 रक्तदाताओ ने रक्तदान देकर महादान किया। रक्तदान करने वालों को सम्मानित किया गया।

उपरोक्त कार्यक्रम में झाँसी के सांसद अनुराग शर्मा,मेयर रामतीर्थ सिंघल ,देनिक जागरण के निदेशक यशोवर्धन गुप्त ,प्रधानाचार्य मेडिकल कोलेज डॉक्टर साधना कोशिक के साथ सुनील गुप्ता, रजनी गुप्ता, कमलेश। सेठ, सुनील खरे, अनूप नीखरा आदि ग़णमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *