-मां ने अपनी बेटी को किडनी देकर बचाई जान

➡लखनऊ-मां ने अपनी बेटी को किडनी देकर बचाई जान, मां पुष्पा देवी ने बेटी ममता गौड़ को दी किडनी, 2021 से बेटी गुर्दे की बीमारी से थी ग्रसित, KGMU के डॉक्टरों ने ट्रांसप्लांट कर बचाई जान, लखनऊ के तालकटोरा निवासी की बचाई जान

➡लखनऊ-प्रतियोगी छात्रों के आंदोलन पर केशव मौर्य का बयान, एक दिन परीक्षा कराने की छात्रों की मांग थी- केशव, बीजेपी पार्टी सरकार छात्रों के साथ थी, रहेगी-केशव , सपा सरकार में छात्रों पर लाठीचार्ज हुआ था-केशव, आंदोलन की आड़ में माहौल बिगड़ने का प्रयास-केशव, युवा साइकिल पंचर करके सैफई गैराज भेजेंगे-केशव

➡लखनऊ -यूपी में कार्मिक विभाग ने शासनादेश जारी किया , PCS परीक्षा के लिए नियम बदलने के निर्देश दिए, UP लोकसेवा आयोग को कार्मिक विभाग का निर्देश

➡लखनऊ-फर्जी किसान बनकर रजिस्ट्री करने वाला अरेस्ट, 1 करोड़ 17 लाख की हेराफेरी करने का आरोप, फर्जी दस्तावेज तैयार कर रजिस्ट्री करने का आरोप, राजकुमार उर्फ ननकू को पुलिस ने किया अरेस्ट, आरोपी का पहले भी रहा है आपराधिक इतिहास, लखनऊ के थाना गोसाईगंज क्षेत्र का मामला

➡लखनऊ-विकास प्राधिकरण के दफ्तर में हुई जनसुनवाई, मंडलायुक्त रोशन जैकब ने की जनसुनवाई, प्राधिकरण दिवस में शिकायकर्ताओं का लगा ताता, फरियादियों ने शिकायतें रोशन जैकब के सामने रखी, मंडलायुक्त ने शिकायतों के निस्तारण का दिया आदेश
ध्वस्तीकरण अवैध कब्जे मानचित्र से संबंधित आए मामले, कैटल कॉलोनी से आए लोगों की समस्या को भी सुना

➡लखनऊ-थाना ठाकुरगंज में LDA टीम का हुआ विरोध, मंदिर के पास कब्ज़ा हटाने पहुंची थी LDA टीम, विरोध में आग लगाने का व्यक्ति ने किया प्रयास, मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को किया क़ाबू, विरोध के बीच पुलिस-LDA टीम ने हटाया कब्जा, अवैध कब्जे की शिकायत पर पहुंची थी LDA टीम, लखनऊ के थाना ठाकुरगंज क्षेत्र का मामला

➡प्रयागराज -प्रयागराज में प्रतियोगी छात्रों का प्रदर्शन और तेज हुआ, छात्रों ने RO-ARO परीक्षा स्थगित करने का विरोध किया, परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी करें आयोग- छात्र, परीक्षा के नोटिफिकेशन के बाद प्रदर्शन से हटेंगे-छात्र, PCS परीक्षा एक दिन एक शिफ्ट में कराने का फैसला, RO-ARO परीक्षा कैसे करानी है इसके लिए कमेटी बना दी, कमेटी की रिपोर्ट मिलने के बाद RO-ARO परीक्षा होगी, प्रदर्शनकारी छात्र छात्राओं ने इसका विरोध किया,प्रदर्शन जारी

➡कानपुर -ब्लॉक टेक्निकल मैनेजर ने विधायक से की अभद्र भाषा में बात, बीज की किल्लत को लेकर किसान ने विधायक से कराई थी बात, ब्लॉक टेक्निकल मैनेजर ने विधायक से ताला डालने के लिए बोला, अभद्र भाषा का प्रयोग करते विधायक से ताला डालने के लिए बोला, ब्लॉक टेक्निकल मैनेजर की भाषा से नाराज विधायक पहुंची राजकीय बीज भंडार, नाराज विधायक देर शाम ताला डालने पहुंची राजकीय बीज भंडार , घाटमपुर कस्बे के मुगल रोड स्थित राजकीय बीज भंडार का मामला

➡मिर्जापुर-उपचुनाव के बीच सीएम की मझवा में दूसरी जनसभा, एक सप्ताह में दूसरी जनसभा करेंगे सीएम योगी, सीएम कल मिर्जापुर में जनसभा को करेंगे संबोधित, 1.55 बजे चंदईपुर स्थित अस्थाई हेलीपैड पर पहुंचेंगे सीएम , 2.05 से 2.40 बजे तक चंदईपुर स्थित मैदान में जनसभा , 2.50 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट वाराणसी रवाना होंगे सीएम

➡बलिया-कार्तिक पूर्णिमा स्नान को लेकर पुलिस का फूल प्रूफ प्लान, एक हजार से अधिक हेड कांस्टेबल,145 दरोगा की तैनाती, 30 इंस्पेक्टर के साथ 6 CO की ड्यूटी लगाई गई- ASP, कार्तिक मेला 6 जोन और 19 सेक्टर में बांटा गया- ASP

➡बस्ती-खंड शिक्षा अधिकारी का अनोखा कारनामा, सभी विद्यालयों से दिए 400 रुपए वसूली का आदेश, खेल कूद के नाम पर खंड शिक्षा अधिकारी ने की वसूली, खेल कूद के नाम पर शासन से आता है बजट, उसके बाद भी वसूली से नहीं चूके खंड शिक्षा अधिकारी
सोशल मीडिया पर खंड शिक्षा अधिकारी की करतूत उजागर, 21, 22 तारीख को प्रस्तावित है खेलकूद का कार्यक्रम, ब्लॉक संसाधन केंद्र रूधौली का पूरा मामला

➡सहारनपुर -निलंबित SE-2 धीरज जायसवाल का एक और वीडियो , SE-2 धीरज जायसवाल वर्चुअल मीटिंग में बोल रहे है, विधायकों के नंबर सेव करें और फोन मत उठाए-धीरज

➡मैनपुरी-डीएम ने विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की, अधिकारियों को विभागीय लक्ष्यों की जानकारी दी, सघन मॉनिटरिंग कर लक्ष्यों की करें पूर्ति- डीएम, आपस में समन्वय स्थापित कर सुधारें प्रगति-DM, निर्माणाधीन कार्य समय से पूर्ण किए जाए-डीएम

➡बहराइच -16 सदस्य थारू जनजाति का दल रवाना लखनऊ रवाना, भगवान बिरसा मुंडा के जन्म जयंती कार्यक्रम में होंगे शामिल, गोमतीनगर लखनऊ में आयोजित होगा वृहद समारोह, कल 15 नवंबर को लखनऊ में होगा कार्यक्रम का आयोजन, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता, सीडीओ मुकेश चंद्र, ADM गौरव श्रीवास्तव ने वाहन को किया रवाना, हरी झंडी दिखाकर वाहन को किया गया रवाना

➡वाराणसी-पर्यटन विभाग की मनमानी से गंगा आरती आयोजक परेशान , अस्सी घाट पर आरती के समय तेज साउंड पर कार्यक्रम , साउंड कम करने की आयोजकों ने लगाई गुहार , आरती प्रभावित न किए जाने की लगाई गुहार , मां गंगा की आरती को प्रभावित करने की कोशिश, प्रतिदिन होने वाली मां गंगा की आरती हो रही प्रभावित , वाराणसी के अस्सी घाट का मामला

➡आगरा -बटेश्वर में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन , कवि सम्मेलन में जिला पंचायत अध्यक्ष मौजूद , कवि सम्मेलन में दर्जनों कवियों ने लिया भाग , बाह के बटेश्वर मेला पण्डाल में आयोजित कवि सम्मेलन

➡फर्रुखाबाद -BSNL ऑफिस की दूसरी मंजिल पर संदिग्ध परिस्थिति में लगी आग , बीएसएनएल ऑफिस की दूसरी मंजिल पर आग लगने से उठी लपटें , कर्मचारियों ने अग्नि फायर यंत्र से आग बुझाने का किया प्रयास, दमकल गाड़ी ने पहुंचकर आग पर पाया काबू, पुराने दस्तावेज, रिजेक्ट मोबाइल सिम जलकर राख , फर्रुखाबाद के बीएसएनएल ऑफिस का मामला

➡मैनपुरी -सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का मैनपुरी दौरा कल, सपा प्रत्याशी तेज प्रताप यादव के समर्थन में करेंगे जनसभा, दोपहर 2.30 बजे कोसमा चौराहा के चापरी में जनसभा , करहल विधानसभा से अखिलेश यादव ने दिया था इस्तीफा

➡दिल्ली-दिल्ली-एनसीआर में GRAP 3 लागू किया गया, कल से दिल्ली में भी ग्रैप 3 लागू किया जाएगा, बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए लिया गया फैसला

➡दिल्ली-अब महाराष्ट्र में प्रचार करेंगी प्रियंका गांधी, 16 नवंबर को प्रियंका गांधी की दो सभाएं, शिरडी और कोल्हापुर में करेंगी सभाएं, कांग्रेस उम्मीदवारों के समर्थन में करेंगी प्रचार, फिर झारखंड में भी करेंगी प्रियंका गांधी प्रचार

➡दिल्ली-दिल्ली पुलिस ने सरोजिनी नगर में की मॉक ड्रिल की, मार्केट में आतंकवादियों को पकड़ने के लिए मॉक ड्रिल, पुलिस की SWAT टीम ने मॉक ड्रिल में बंधकों को बचाया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *