मुंबई 28 जून। शुक्रवार को बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी जोरदार बारिश का मुंबई वासियों ने स्वागत किया, लेकिन मुसीबत में भी फस गए . जगह-जगह जलभराव के कारण लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
जलभराव के चलते कई जगह जाम लग गया है . बारिश के कारण मुंबई का तापमान कम हुआ है और यह 27 डिग्री के आसपास पहुंच गया है.
अंधेरी धारावी वसई कांदिवली बोरीवली सहित कई क्षेत्रों में बारिश के चलते जलभराव हो गया है हालत यह है कि सड़क पर यातायात रुक-रुक कर चल रहा है।
यही नहीं बारिश के चलते मुंबई एयरपोर्ट के पास विजिबिलिटी भी कम हो गई है एयरपोर्ट पर यह 700 मीटर के आसपास है।