28 जून। शुक्रवार को बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी जोरदार बारिश का मुंबई वासियों ने स्वागत किया, लेकिन मुसीबत में भी फस गए . जगह-जगह जलभराव के कारण लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
जलभराव के चलते कई जगह जाम लग गया है . बारिश के कारण मुंबई का तापमान कम हुआ है और यह 27 डिग्री के आसपास पहुंच गया है.
अंधेरी धारावी वसई कांदिवली बोरीवली सहित कई क्षेत्रों में बारिश के चलते जलभराव हो गया है हालत यह है कि सड़क पर यातायात रुक-रुक कर चल रहा है।
यही नहीं बारिश के चलते मुंबई एयरपोर्ट के पास विजिबिलिटी भी कम हो गई है एयरपोर्ट पर यह 700 मीटर के आसपास है।
बारिश के कारण मुंबई की धड़कन कही जाने वाली लोकल ट्रेनें देरी से चल रही हैं। बारिश के कारण कुछ स्टेशनों पर लोग फंसे हुए हैं। मुंबई मेट्रो की सेवाएं सुचारु रूप से चल रही हैं। पश्चिमी रेलवे रूट पर लोकल ट्रेनों का संचालन सुचारु रूप से चल रहा है। वहीं केंद्रीय लाइनों पर ट्रेनें 30 मिनट की देरी से चल रही हैं। पश्चिमी रेलवे ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मुंबई में मानसून आ गया है।
पश्चिमी रेलवे के उपनगरीय इलाके की कुछ जगहों पर भारी बारिश हो रही है। लोकल ट्रेनें सामान्य रूप से चल रही हैं और उनके संचालन में कोई दिक्कत नहीं आ रही है।’