लखनऊ 20 मार्च । लोकसभा चुनाव के लिए बहुजन समाजवादी पार्टी ने समाजवादी पार्टी के साथ चुनावी गठबंधन किया है। इस गठबंधन को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए बहुजन समाज पार्टी के अध्यक्ष मायावती ने बुधवार को मीडिया के सामने बड़ा ऐलान किया।
उन्होंने कहा कि वह लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेगी हमारा गठबंधन बेहतर स्थिति में है।
मायावती ने कहा कि हमारे लिए मेरे जीतने से ज्यादा गठबंधन की जीत जरूरी है। सुप्रीमो होने के नाते कड़े फैसले लेने पड़ते हैं ।बाद में अगर जरूरत पड़ी तो मैं संसद पहुंच सकती हूं।