नई दिल्ली 23 मार्चः बसपा प्रमुख मायावती की शिकायत के बाद आज राज्यसभा के लिये यूपी की राज्यसभा मतदान की गणना को रोक दिया गया। आयोग आपत्ति की जांच के बाद आदेश करेगा।
नितिन अग्रवाल और अनिल सिंह ने अपने वोट ऑथराइज एजेंट को नहीं दिखाए. इसकी शिकायत बीएसपी ने चुनाव आयोग से की है और इसी वजह से काउंटिंग रोकी गई है.
-बीएसपी और सपा की आपत्ति पर बीजेपी कर सकती है हंगामा, बीजेपी की बैठक जारी
-UP राज्यसभा चुनाव में बैलेट पेपर पर उठी आपत्ति, चुनाव आयोग ने रोकी काउंटिंग. चुनाव आयोग के आदेश के बाद ही शुरू होगी काउंटिंग.