नई दिल्ली 11 जनवरी। बीएसपी नेता मायावती और एसपी नेता अखिलेश यादव कल यानि शनिवार को गठबंधन का औपचारिक एलान करेंगे। सीटों के बंटवारे के बाद दोंनो मीडिया को सम्बोधित करेंगे।
दोनों की संयुक्त प्रेस 26 साल पहले हुए गेस्ट हाउस कांड के बाद ये पहली बार होगी।
बताया जा रहा है कि दोनों राजनीतिक दलों के बीच सीटों को लेकर गठबंधन तो हो गया है, लेकिन राष्ट्रीय दल के साथ क्योंकि बंटवारे को लेकर पेंच फसा हुआ है । उधर राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष अजीत सिंह ने भी कहा है कि वह गठबंधन में तो शामिल है, लेकिन अभी सीटों पर बात नहीं हुई है।
इधर मायावती और अखिलेश यादव एक लंबे अंतराल के बाद संयुक्त रूप से प्रेस को संबोधित करेंगे दोनों नेताओं के बीच की दूरी बैठने के बाद गठबंधन को लेकर उत्साह भी देखने को मिल रहा है।
बताया जा रहा है कि दोनों गठबंधन का फार्मूला तैयार हुआ है उसके अनुसार समाजवादी पार्टी 35 और बीएसपी 36 और राष्ट्रीय लोक दल 3 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे । 4 सीटें रिजर्व रखी गई है । इसके अलावा अमेठी और रायबरेली में गठबंधन अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी।