नई दिल्ली 8 जनवरी। केंद्र सरकार की गरीबों को 10 फ़ीसदी आरक्षण दिए जाने के ऐलान के बाद बहुजन समाज पार्टी के अध्यक्ष मायावती ने इसके समर्थन का ऐलान करने के साथ एससी एसटी और ओबीसी वर्ग को मिलने वाले 50 फीसद आरक्षण के कोटे के दायरे को बढ़ाने की भी मांग उठा दी।
मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए मायावती ने कहा कि सवर्णों को आरक्षण आधार पर आरक्षण दिए जाने की पहल चुनावी स्टंट है। उन्होंने कहा कि सरकार ने क्या फैसला पहले क्यों नहीं किया गया सिर्फ एक चुनावी छलावा है।
उन्होंने कहा कि देश में अभी तक एससी एसटी ओबीसी को जो 49.5 फीसद आरक्षण होता है, उसकी समीक्षा करने की जरूरत है ।इसके लिए उन्होंने तर्क दिया कि लगातार जनसंख्या बढ़ रही है ऐसे में जातियों का अनुपात भी बढ़ रहा है लिहाजा इसकी समीक्षा की जरूरत है।