फिरोजाबाद 20 अप्रैल।। उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच हुए चुनावी गठबंधन में मायावती जनसभाओं को संबोधित कर रही हैं । आज रामगोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव के चुनाव प्रचार के लिए मायावती फिरोजाबाद में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंची। सभा के दौरान वह सपा कार्यकर्ताओं की हरकत से नाराज हो गयी और कहा कि सपा कार्यकर्ताओं को बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं से अनुशासन सीखने की जरूरत है।
दरअसल जब मायावती सभा को संबोधित कर रही थी। इस दौरान समाजवादी पार्टी के समर्थक नारेबाजी करने लगे । इस पर वह थोड़ी नाराज गयी और बोली कि बीच में नारेबाजी ना करें। बसपा के कार्यकर्ताओं से अनुशासन को सीखे ।
मेरे ख्याल से सपा कार्यकर्ताओं को बसपाइयों से अनुशासन सीखने की जरूरत है । मायावती ने कहा कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को बसपा के कार्यकर्ताओं से बहुत कुछ सीखने की जरूरत है ।
आप लोग जो बीच में नारे लगा रहे हैं। आपको बसपा के लोगों से कुछ सीखना चाहिए। बसपा के लोग पार्टी और हमारी बात बहुत ही धैर्य से सुनते हैं।
इसके बाद मायावती ने कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधा उन्होंने दोनों ही दलों को देश के विकास में बाधक बताया।