मासूम बच्चे के डूबने से हुई मौत के मामले में चार नामजद

झाँसी | अयोध्यापुरी कॉलोनी में 2 साल के भौमिक की तालाब से डूबने से हुई मौत के करीब दो माह बाद पड़ोस में रहने वाले चार लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है| कोर्ट के आदेश के बाद सीपरी बाजार पुलिस ने यह प्राथमिकी की दर्ज की|
ड्राई फ्रूट कारोबारी अभिषेक साहू ने पुलिस को बताया कि 15 सितंबर को अयोध्यापुरी के शिव दुर्गा नगर स्थित उनके आवास में पारिवारिक आयोजन था| घर रिश्तेदार आए थे| वह सुबह करीब 7:30 बजे जिम चले गए| छोटा बेटा भौमिक दादी शोभा के साथ पुजारी को बुलाने जा रहा था|
घर के बगल में मूल रूप से सिमरधा निवासी खुमान, रामस्वरूप, भगवान दास एवं नारायण दास ने मछली पालन के लिए तालाब खोद रखा है| कई बार विरोध करने के बावजूद इन लोगों ने तालाब के पास कोई बाउंड्रीबाल नहीं बनाई | इस दौरान भौमिक की उसमें गिरने से मौत हो गई| सूचना देने के बाद भी सीपरी बाजार पुलिस ने सुनवाई नहीं की| इसके बाद उन्होंने कोर्ट का सहारा लिया| सिओ लक्ष्मीकांत गौतम के मुताबिक मामले की छानबीन कराई जा रही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *