माॅर्डन काॅलेज के इंजीनियरिंग एंव प्रौधोगिकी विभाग में प्लेसमेंट ड्राइव का हुआ सफल आयोजन

*विभिन्न कंपनियों से पहुँचे एचआर हेड्स और सीनियर सेल्स मैनेजर्स, छात्रों ने दिखाया आत्मविश्वास*
झाँसी। माॅर्डन काॅलेज के इंजीनियंरिंग एंव प्रौधौगिकी विभाग द्वारा आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में विभिन्न कंपनियों जिनमें हुंडई, महेंद्रा, किआ के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन ग्रुप के निदेशक डॉ. प्रवीण गुप्ता ने किया, जिन्होंने उपस्थित अतिथियों और छात्रों का स्वागत करते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य केवल शैक्षणिक ज्ञान देना नहीं, बल्कि विद्यार्थियों को इंडस्ट्री के लिए तैयार करना है। यह प्लेसमेंट ड्राइव उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस प्लेसमेंट ड्राइव में हुंडई, महेंद्रा, किआ से एचआर और सीनियर सेल्स मैनेजर्स शामिल हुए। उन्होंने छात्रों के साथ संवाद किया और इंटरव्यू के माध्यम से उपयुक्त उम्मीदवारों का चयन किया।
कार्यक्रम में जनरल मैनेजर श्री संरवेन्द्र पाडेण्य जी ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा आज की दुनिया में आत्मविश्वास, संवाद कौशल और व्यावहारिक ज्ञान सबसे अधिक मायने रखते हैं। आप सभी इस मंच का पूरा लाभ उठाएं।
इस अवसर पर एम.बी.ए., आई.टी. आई, पाॅलीटेक्निक जैसे विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इंटरव्यू से पहले अमन शुक्ला, कस्टमर मेनेजर महेन्द्रा द्वारा एक्सेप्टेशन सेशन आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों को इंटरव्यू की रणनीतियों और करियर संबंधी दिशा निर्देश दिए गए।
सम्मिलित कंपनियों के प्रतिनिधियों में शामिल रहे किआा से एचआर अंकिता, महेन्द्रा से एचआर शालिनी खरे, अमन शुक्ला, कस्टमर मेनेजर महेन्द्रा , संरवेन्द्र पाडेण्य जीएम सेल्स महेन्द्रा, संध्या सिंह एच आर हुडंई ने छात्र /छात्राओं का साक्षात्कार लिया। प्लेसमेंट ड्राइव का समापन प्लेामेंट सेल हैड मयंक निंगम की निगरानी में सफलता पूर्वक किया गया। सभी चयनित छात्रों को संस्था की ओर से बधाई दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *