मिर्ज़ापुर,VDO परीक्षा में सेंधमारी करने वालों को पुलिस ने पकड़ा,पुलिस ने सेंधमारी करने वाले परीक्षार्थी को भेजा जेल,मास्टर कार्ड, ब्लूटूथ डिवाइस के साथ पकड़ा गया परीक्षार्थी,हवाई चप्पल में डिवाइस लगा साथी से पूछ रहा था जवाब,जौनपुर के जफराबाद का रहने वाला है।
अपडेट उन्नाव#—पत्रकार को गोली मारने का मामला,आरोपियों की अभी तक नहीं हुई गिरफ्तारी,3 दिन बाद भी पुलिस की पकड़ से दूर है आरोपी,अंशु गुप्ता, दीपक सिंह को नहीं पकड़ पा रही पुलिस,पत्रकार मनु अवस्थी को मारी गई थी गोली,लखनऊ के अस्पताल में पत्रकार का इलाज जारी,उन्नाव कोतवाली के वांछित, बड़े अपराधी हैं दोनों.
पीएम मोदी ने उठाया समान नागरिक संहिता का मुद्दा, कहा- UCC के नाम पर मुस्लिमों को भड़काया जा रहा है. जब एक घर में दो क़ानून संभव नहीं तो ऐसी दोहरी व्यवस्था से देश कैसे चल सकता है? संविधान में भी समान अधिकार की बात है.
लखीमपुर-पुलिस की लापरवाही से नाबालिग पर केस, एक ही परिवार के 3 नाबालिग पर केस, नाबालिग पर मारपीट समेत गंभीर धाराओं में केस, परिजनों ने उच्चाधिकारियों से शिकायत की, खीरी थाना पुलिस की लापरवाही से नाबालिग पर केस.
मेरठ: ईद पर सड़क पर नमाज का विरोध करेगा हिंदू संगठन*
सड़क पर नमाज पढ़ने को लेकर हिंदू संगठन का एलान
सड़क पर हुई नमाज, तो सड़कों पर पढ़ेंगे हनुमान चालीसा
सड़कों पर पढ़ेंगे सुंदरकांड और हनुमान चालीसा- सचिन
बिना प्रशासन की अनुमति के हनुमान चालीसा पढ़ेंगे-सचिन