नई दिल्ली 19 मई । लोकसभा चुनाव के सातवें चरण की वोटिंग शुरू हो गई है । 8 राज्यों की 59 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है उत्तर प्रदेश और पंजाब के 13 सीटों बंगाल की 9 बिहार और मध्य प्रदेश की 8 सीटों पर 400 से ज्यादा प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर है । अंतिम चरण के चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा उपाध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे समेत अन्य दिग्गजों की किस्मत दांव पर है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में सुबह गोरखपुर में अपने मताधिकार का प्रयोग किया । पोलिंग बूथ पर योगी वोट डालने लाइन में योगी को देख कर मतदाताओं में देखने को मिला।
गोरखपुर में इस बार बीजेपी ने भोजपुरी अभिनेता रविकिशन को टिकट दिया है जिनका मुकाबला गठबंधन उम्मीदवार रामभुआल निषाद से है
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी सुबह ही मतदान किया। उन्होंने कहा कि इतना लंबा चुनावी कार्यक्रम ठीक नहीं है । नीतीश कुमार ने कहा कि मतदान 2-3 चरणों में ही होना चाहिए । गर्मियों में नेता तो चुनावी रैली करते ही हैं, जनता को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
बिहार में ही राजद के नेता तेज प्रताप के सुरक्षाकर्मियों ने आज मीडिया को अपनी चपेट में ले लिया।
बूथ के बाहर तेज प्रताप के वाहन के नीचे एक कैमरा पर्सन का पैर आ गया जिसके बाद हंगामे में उसकी गाड़ी का शीशा टूट गया ।भड़के सुरक्षाकर्मियों ने मीडिया कर्मियों पर हमला शुरू कर दिया।
इस मामले में तेज प्रताप ने कहा कि उनके भाषणों में किसी को नहीं मारा है यह उनको जान से मारने की साजिश का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि मुझे जान से मारने के लिए यह षड्यंत्र रचा गया।
पश्चिम बंगाल में पिछले छह चरणों की तरह मतदान से पहले ही इंसान की खबरें आना शुरू हो गई है बंगाल के भाटपाड़ा विधानसभा चुनाव क्षेत्र में चुनाव से पहले हिंसा हुई है, जहां गाड़ियों में आग लगा दी गई