देहरादून।
उत्तरांचल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अनिल कुमार दीक्षित द्वारा लिखित पुस्तक ” मीडिया लॉ इन द डिजिटल एरॉ ” का विमोचन उत्तरांचल विश्वविद्यालय के अध्यक्ष श्री जीतेन्द्र जोशी, यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर धरमबुद्धि , प्रति कुलपति प्रोफेसर राजेश बहुगुणा, संकाय अध्यक्ष प्रोफेसर विकास जखमोला के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ
प्रोफेसर अनिल कुमार दीक्षित एवं ड़ॉ. गगन दीप कौर द्वारा लिखित इस पुस्तक का प्राख्कथन उत्तरांचल यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष श्री जीतेन्द्र जोशी द्वारा लिखा गया है जो स्वयं भी लेखक है और उनकी लिखित चर्चित पुस्तक “धैर्यपथ” जो कि प्रेरणादायक पुस्तकों की श्रेणी में काफ़ी लोकप्रिय है
वही इस किताब की प्रस्तावना लिखने वाले प्रोफेसर मोहम्मद अफ़ज़ल वानी लॉ कमीशन के पूर्व सदस्य रह चुके है
अपनी पुस्तक “मीडिया लॉ इन डिजिटक एरॉ” के विमोचन के अवसर पर प्रोफेसर दीक्षित नें कहा कि यह पुस्तक ना केवल मीडिया एवं विधि के छात्रों के लिये उपयोगी है बल्कि पत्रकारिता जगत में दिशा ज्ञान देने में उपयोगी सिद्ध होगी, यह लोकतंत्र का चौथा मज़बूत स्तम्भ है जिसने पिछले 25 सालों में तेज गति से जनमानस में अपनी विश्वसनियता कों अक्च्छुण बनाये रखा है, प्रिंट मीडिया अख़बार से स्वयं कों विकसित करते हुए आज एलेक्ट्रोनिक मीडिया तक की यात्रा का विधिक वर्णन इस पुस्तक में किया गया है