Headlines

मीनेश प्रीमियर क्रिकेट लीग में सीएमएलआर , लोको रनिंग व ऑपरेटिंग टीम की जीत

झांसी।सीनियर इंस्टिट्यूट में खेली जा रही मीनेश प्रीमियर क्रिकेट लीग के पांचवे दिन 4 मैच खेले गए ।जिसमे सी एम एल आर 1, लोको रनिंग,ऑपरेटिंग इलेवन और लोको रनिंग 1 ने जीत दर्ज की।

पहला मैच सीएमएलआर -1 व सीएमएलआर -2 के बीच खेला गया। जिसमे सीएमएलआर -1 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 102 रन बनाए। धीरेंद्र ने सर्वाधिक 45 रन बनाए। जवाब में सीएमएलआर -2 की पूरी टीम 42 रन पर ऑल आउट हो गई ।रोहित कुमार और धीरेंद्र ने 4-4 विकेट लिए। इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच धीरेंद्र बने ।

दूसरा मैच लोको रनिंग जूनियर व मेडिकल के बीच खेला गया। जिसमें लोको रनिंग जूनियर ने पहले खेलते हुए 15 ओवर में 143 रन बनाए। राकेश मीना ने सर्वाधिक 28 रन बनाए। जवाब में मेडिकल की पूरी टीम 89 रन बना कर ऑल आउट हो गई ।राकेश मीना और दुर्गेश ने 3-3 विकेट लिए।इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच राकेश मीना बने ।

तीसरा मैच अकाउंट्स और ऑपरेटिंग इलेवन स्टार के बीच खेला गया ।जिसमे अकाउंट्स की टीम ने पहले खेलते हुए 15 ओवर में 73 रन बनाए। विजय मिश्रा ने 21 रन बनाए। जवाब में ऑपरेटिंग इलेवन स्टार की टीम ने 6 विकेट गवा के मैच जीत लिया। सतीश चन्द्र मैच के प्लेयर ऑफ द मैच बने ।

चौथा मैच लोको रनिंग -1 और डीजल शेड -1 के बीच खेला गया। जिसमे लोको रनिंग -1 की टीम ने पहले खेलते हुए 15, ओवर में 128 रन बनाए। बलराम मीना ने 37 रन और गौरव मीना ने 31 रन की पारी खेली। जवाब में डीजल शेड -1 की टीम 94 रन पर ऑल आउट हो गई। लोको रनिंग -1 ने ये मैच 34 रन से जीता। डीजल शेड -1 की और से सत्यम ने 31 रन की पारी खेली ।
मैच के अंपायर बृजेंद्र सिंह और पीयूष नामदेव रहे इस अवसर पर जलधारी मीना, राजू मीना, मलखान मीना, राजेंद्र,केदार, घनश्याम मीना, रतन, कैलाश मीना, भगत, मौजूद रहे। अंत में रामराज मीना ने सभी लोगो का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *