नई दिल्ली 12 अक्टूबर। चर्चित हो रहे मी टू अभियान को लेकर एक ओर जहां कई महिलाएं अपनी आप बीती सुना रहे हैं तो वहीं बिग बॉस फेम शिल्पा शिंदे ने इस मुद्दे पर अपनी राय रखते हुए इस अभियान को बकवास करार दिया है
टाइम नाउ को दिए इंटरव्यू में शिल्पा ने कहा कि यह अभियान पूरी तरह बकवास है ।उन्होंने कहा कि आपको इस मामले में घटना के समय ही जुबान खोलने चाहिए थी। यह बेहद सिंपल है ।मुझे भी यह सबक मिला है। जब वक्त होता है तब बोलो, बाद में बोलने से कोई फायदा नहीं मिलता है।
शिल्पा ने कहा कि बाद में बोलने से आपकी आवाज को कोई नहीं सुनेगा ।इससे सिर्फ कंट्रोवर्सी होगी और कुछ नहीं। हां घटना के वक्त बोलने में थोड़ी परेशानी जरूर होती है। हिम्मत जुटाने पड़ती है। उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में सब कुछ आपसी सहमति से होता है ।यह एक लेनदेन की पॉलिसी है ।
इंडस्ट्री खराब नहीं है और ना ही अच्छी है। उन्होंने कहा कि हर जगह यह सब चीजें होती हैं ।मुझे नहीं पता कि लोग क्यों इंडस्ट्रीज को बदनाम कर रहे हैं ।
शिल्पा ने कहा कि यह सब आप पर निर्भर करता है कि आप सामने वाले को कैसे रिजेक्ट कर रहे हैं ।उन्होंने कहा कि आज महिलाएं जोर जोर से आवाज को उठा रही हैं ।मैंने पहले भी कहा था कि इंडस्ट्री में कोई रेप नहीं होता है ।जबरदस्ती नहीं होती है ।जो कुछ भी होता है वह आपसी सहमति से होता है ।यदि आप तैयार नहीं है तो छोड़ दीजिए। शिल्पा ने कहा कि इस अभियान से समाज में कोई बदलाव नहीं आने वाला।