मुंबई 2 जनवरीः लोअर परेल इलाके मे बीते दिनो हुये अग्निकांड मे करीब 12 लोग मारे गये थे। पब में जब आग लगी, तो लोग जान बचाने के लिये भाग रहे थे। ऐसे मे पुलिस कर्मी सुदर्शन शिवाजी ने अपनी जान की बाजी लगाते हुये कई लोगो कीजान बचायी।
सुदर्शन की कहानी सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर उसकी जमकर तारीफ हो रही है।

मुंबई के लोअर परेल इलाके में जब आग लगी तो फायर ब्रिगेड ने अपनी तरफ से लोगों को बचाने की हर संभव कोशिश की. शिंदे फायर ब्रिगेड की मदद में जुट गए और ऐसे लोगों को बाहर निकाला जो धुएं के कारण बुरी हालत में थे
करीब 8 लोगों को शिंदे के अपनी जान पर खेल कर मौत के मुंह से बाहर निकाला. गौरतलब है कि कमला मिल्स कंपाउंड में लगी इस आग में 14 लोगों की जान चली गई जबकि कई लोग घायल हो गए. इस सबके बीच शिंदे ने जो किया वो तारीफ के काबिल है.

 
                         
                         
                        