मुंबई 13 जनवरीः शनिवार की सुबह मुंबई एयरपोर्ट के ए-1 टर्मिनल मे आग लग गयी। इसमे किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग पर जल्द काबू पा लिया गया।एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया है कि आग की वजह से उड़ानों पर कोई असर नहीं पड़ा है।
जिस लॉन्ज में शनिवार को आग लगी वो टर्मिनल की बिल्डिंग से कुछ दूर है, ऐसे में इससे यात्रियों को कोई दिक्कत नहीं हुई और ना ही उड़ानो पर असर पड़ा। अधिकारियों ने हालात को काबू में बताया है।
मुंबई में ही एक बड़ा हादसा भी शनिवार को हुआ है। मुंबई के जुहू एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद लापता हुआ पवन हंस का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है। तट रक्षक दल को अब तक 4 शव और हेलिकॉप्टर का मलबा मिला है।
हेलिकॉप्टर में दो पायलटों समेत ओएनजीसी के पांच कर्मचारी सवार थे। मिली जानकारी के मुताबिक, VT PWA हेलिकॉप्टर ने शनिवार को सुबह 10:20 बजे जुहू एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। हेलिकॉप्टर को सुबह 10:58 बजे ओएनजीसी के नॉर्थ फील्ड पर उतरना था, लेकिन 9:30 बजे हेलिकॉप्टर से संपर्क टूट गया।