नई दिल्ली 8 सितंबर डीजल और पेट्रोल के दामों में लगातार हो रही वृद्धि में आज सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 80 के पार पहुंच गया है ,तो आर्थिक राजधानी मुंबई में अट्ठासी के करीब पहुंच गया है ।
डीजल और पेट्रोल के दामों में लगातार हो रही वृद्धि के बाद आम जनता त्राहिमाम करने की स्थिति में आ गई है वहीं विपक्ष में 10 सितंबर को भारत बंद बुलाया है।
फिलहाल दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 80.38 रुपये प्रति लीटर है. वहीं डीजल के दामों में 44 पैसे की बढ़ोतरी हुई. दिल्ली में डीजल आज 72.51 पैसे प्रति लीटर बिक रहा है.
मुंबई की बात करें तो यहां पर भी पेट्रोल की कीमत में 38 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. देश की आर्थिक राजधानी में पेट्रोल की आज की कीमत 87.77 रुपये प्रति लीटर है. जबकि डीजल 47 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 87.39 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
डीजल और पेट्रोल के दामों में हो रही वृद्धि के विरोध में कांग्रेस ने 10 सितंबर को भारत बंद बुलाया है कांग्रेसके इस बंद को मुफ्त का भी समर्थन मिल रहा है।