Headlines

मुंबई-सिर्फ पानी मे जिन्दगानी, सांसे अटकी

मुंबई 10 जुलाईः भारी बारिश के बाद पूरा मुंबई शहर पानी-पानी हो गया है। गलियां और चैराहे पानी मे डूबे है। रेल और सड़क यातायात ठप है। लोग अपनी रिस्क पर सड़क मे भरे पानी मे चल रहे हैं।

मुंबई के अधिकांश इलाके बारिश से खासे प्रभावित है। हाई टाइड को लेकर अलर्ट किया गया है। बचाव के लिये टीमे भेजी जा रही हैं।

मुंबई में रेल के साथ सड़क यातायात भी बारिश से बेहाल है. शहर की सड़कें इस समय दरिया जैसी दिखाई दे रही हैं. सड़कों पर लबालब पानी भरा है, जो गड्ढे और मेनहोल सड़क पर मौजूद हैं वो दुर्घटना का सबब बन गए हैं. सड़कों पर पानी भर जाने की वजह से ट्रैफिक धीमी गति से चल रहा है. कई जगहों पर बीच सड़क पर गाड़ियां खराब हो जाने से लंबा ट्रैफिक जाम लग गया है. वेस्टर्न एक्सप्रेस-वे हाईवे पर भी लंबा जाम लग गया है. बारिश ने मुंबई की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है.

मुंबई के नालासोपारा इलाके में कमर से ऊपर तक पानी भर गया है, इतने पानी के बीच बच्चे जान जोखिम में डालते हुए पानी में कूद रहे हैं. मुबई में सड़को पर कमर तक भरे पानी में लोग पैदल चलने को मजूबर हैं.

कहीं ट्रेन पानी पर चली तो कहीं ट्रेन की रफ्तार पर ब्रेक ही लग गया. बारिश के बाद मुंबई-अहमदाबाद शताब्दी की रफ्तार थम गई. ट्रेन नालासोपारा स्टेशन के पास रोकनी पड़ी. मुंबई शताब्दी ठप है सवाल है कि क्या ऐसे ही हाल में बुलेट ट्रेन चलेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *