मुंबई 5 जुलाई Reliance इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मुकेश अंबानी ने कंपनी की सालाना बैठक में आज बड़ी घोषणाएं की . उन्होंने स्मार्ट होम और सेट टॉप बॉक्स लॉन्च करने के साथ ही जिओ 2 पार्ट भी जनता के सामने रखा
अंबानी पुराने जियो को यूज करने वाले उपभोक्ताओं को एक राहत विधि है वह ₹500 देकर पार्ट 2 फोन ले सकते हैं .नए फोन में Facebook WhatsApp और YouTube चलाने की सुविधा है.
कंपनी के नए जिया सेटअप बॉक्स में काफी सुविधाएं दी गई हैं .इस में वॉइस कमांड भी है इससे बोलकर चैनल को बदला जा सकता है
15 अगस्त से यूजर्स गीगाफाइबर के लिए भी रजिस्टर कर सकते हैं. जिस क्षेत्र से ज्यादा रजिस्ट्रेशन किए जाएंगे उन्हें कनेक्शन देने में प्राथमिकता दी जाएगी. कंपनी न कहा है कि जियो गीगाफाइबर के जरिए भारत को दुनिया में टॉप – 5 फिक्स्ड लाइन ब्रॉडबैंड सर्विस की लिस्ट में लाना है.
कंपनी ने कहा कि अब MBPS के दिन लद गए हैं और अब हमारे पास GBPS है. दूसरा फीचर सेट टॉप बॉक्स है और इसमें कॉलिंग फीचर भी दिया गया है. अब जियो टीवी यूजर्स दूसरे जियो टीवी यूजर्स को वीडियो कॉलिंग भी कर सकते हैं. कंपनी ने कहा की इससे हेल्थ कंस्ल्टेंसी में मदद मिलेगी. जियो इंजीनियर्स इस सर्विस को आपके घर में सिर्फ 1 घंटे में सेटअप कर सकते हैं.
मुकेश अंबानी ने JioPhone 2 लॉन्च के साथ ही मॉनसुन हंगामा ऑफर भी पेश किया है. इस ऑफर के तहत मौजूदा जियो फोन यूजर्स पुराने फोन को 501 रुपये की इफेक्टिव कीमत पर नए जियो फोन से एक्स्चेंज कर सकते हैं. इसकी शुरुआत 1 अगस्त से होगा. 15 अगस्त से जियो फोन 2 मिलना शुरु होगा.
नए जियो फोन में फुल कीपैड की सुविधा दी गई है.