झांसी । बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानू सहाय के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन मण्डल आयुक्त के माध्यम से दिया गया। ज्ञापन में कहा गया कि जैसा की ज्ञात हुआ है कि उत्तर प्रदेश की सरकार द्वारा अवैध खनन पर जीरो टोलरेंस नीति अपनानई जा रही है।
*बुंदेलखंड में सत्ता पक्ष के जनप्रतिनिधियों के रिश्तेदारों, स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी एवं खनन विभाग के पूरे अमले की संलिप्तता से काफ़ी बड़ी मात्रा में लगभग सभी वैध एवं अवैध खनन घाटों व खेतो पर अवैध खनन लगातार किया जा रहा है*।
मेरे द्वारा बुंदेलखंड क्षेत्र के दोनों मण्डलो के अधिकारियो से अवैध खनन का वीडियो ज़ब भी x (ट्वीटर ) पर डाली जाती है तो कभी कभी छोटी /बड़ी कार्यवाही अमल में लाकर अवैध खनन में प्रयोग की जा रही पन डुब्बी, पोकलिंग मशीन व डम्फर को पकड़ा जाता है और बिना गिरफ़्तारी किये छुट पुट कार्यवाही कर छोड़ दिया जाता है।
मेरे पास अवैध खनन होने के पर्याप्त साक्ष्य पेन ड्राइव में उपलब्ध है परन्तु आप मान्यवर जब भी झाँसी आते है तो मुझे आपसे मिलवाने की जगह नज़र बंद कर दिया जाता है।
वर्षा काल में घाट तो बंद कर दिए जाते है पर घाटों के आस पास पहाड़ रूपी बालू का भण्डारण कैसे किया गया यह किसी को दिखाई नहीं दे रहा है।
पहाड़ रूपी बालू के भण्डारण में अनेक घाटों की बालू एकत्रित कर ली गई है जो नियम विरुद्ध है पर भ्रष्टाचार के चलते देख कर भी अनदेखी की जा रही है।
केंद्र सरकार के गृहमंत्री अमित शाह जी ने झाँसी में सार्वजानिक कहा था की ” *बुंदेलखंड में कुछ और करने की जरुरत नहीं है, बस अवैध खनन बंद हो जाये तो प्रत्येक बुंदेलखंड वासी को एक मारुती कार मिल जाये* ”
जब अवैध खनन बंद ही नहीं हो रहा है तो किसी बुन्देली को मारुती कार कैसे मिल पायेगी।
ज्ञापन में मांग कि गई की बुंदेलखंड क्षेत्र में लगातार किये जा रहे अवैध खनन एवं पहाड़ के रूप में डंप बालू की उच्च स्तरीय जाँच करवाये जाने की कृपा की जाये।
अवैध खनन की शिकायत करने पर मुझे मालूम है की मैं बालू माफियाओ का कोप भाजन हो सकता हूँ पर बुन्देली धरा एवं बुंदेलखंड वासियो की आवाज तो मैं उठाता रहूँगा।
*अपर मण्डल आयुक्त ने SDM गरौठा से पहाड़ जैसे बालू के भण्डारण कि जाँच करने को कहा साथ ही मण्डल के तीनो जिला अधिकारियो को मुख्यमंत्री मंत्री कि भावना अनुसार अवैध खनन रोकने को पत्र लिखा*।
ज्ञापन देने वालो में रघुराज शर्मा, कुंवर बहादुर आदिम एवं प्रदीप झा शामिल रहे
मुख्यमंत्री की जीरो टोलरेंस के आदेश को धता दिखाकर जोर शोर से किया जा रहा है अवैध खनन
