Headlines

मुज़फ्फरनगर – पति ने विवाहिता को उतारा मौत के घाट

मुज़फ्फरनगर – पति ने विवाहिता को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने हत्यारे पति को आलाकत्ल के साथ पकड़ा, पत्नी पति से मांगती थी खर्चा तो होता था विवाद, पति ने योजना बनाकर पत्नी की गला घोंटकर की हत्या, पति ने सिर काटकर किया अलग, उंगलियां भी काटी, हत्यारे पति अरबाज को पुलिस ने मौके से किया अरेस्ट, थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के काली नदी का मामला.

हापुड़ – संदिग्ध परिस्थितियों में बुजुर्ग महिला की मौत, घर के आंगन में पड़ा मिला महिला का शव, पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लिया, थाना सिंभावली के गांव औरंगाबाद का मामला.

टिहरी- उनियाल गांव के पास पलटी TGMO की बस, 12 लोग घायल,CHC कंडीसौड़ में कराया भर्ती, हरिद्वार से उत्तरकाशी जा रही थी बस, डिवाइडर से टकराने के बाद NH पर पलटी बस, चम्बा-उत्तरकाशी एनएच 94 पर हुआ हादसा.

बेदीराम सिर्फ मोहरे है असली सरगना इनका नेता( राजभर ) है”. इनकी जानकारी में सब हुआ है.STF और सरकार को संज्ञान लेना चाहिए और तत्काल कार्यवाही करनी चाहिए : बेदीराम पर घोसी से सपा सांसद राजीव राय

पटना (बिहार): नीट पेपर लीक पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा, “इस पर कार्रवाई चल रही है। हम एक कानून ला रहे हैं और भारत सरकार ने भी कानून की व्यवस्था की है, 10 साल की सजा और जुर्माना देने की व्यवस्था की गई है। हम लोग भी आगामी सत्र तक इस पर कानून लाएंगे और कठोर कार्रवाई करके स्पीडी ट्रायल चलाकर 3-6 महीने में आरोपी को सजा दिलाने का काम करेंगे।”

श्रीनगर: नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने कहा, “…अब संसद में एकतरफा क्रूर बहुमत नहीं है। मज़बूत विपक्ष है, युवा विपक्ष है जो लोगों की समस्याओं पर बात करना चाहते हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि स्पीकर इसकी अनुमति देंगे अन्यथा इस संसद का कोई मतलब नहीं रह जाता।”

दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने विपक्षी नेताओं के साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *