मुलायम की राजनीति समझना इतना आसान नहीं, अखिलेश का फिर साथ दिया!

नई दिल्ली 23 सिंतबर। सपा नेता मुलायम सिंह यादव को समझ पाना आसान नहीं है। राजनीत के धुरंधर माने जाने वाले मुलायम आज दिल्ली में समाजवादी पार्टी की सामाजिक न्याय और लोकतंत्र बचाओ साइकिल यात्रा के समापन अवसर पर अखिलेश यादव के साथ मंच साझा करते नजर आए । इतना ही नहीं इस मंच पर रामगोपाल यादव भी मौजूद रहे। परिवार के इस नए समीकरण से चाचा शिवपाल यादव शायद समझ नहीं पा रहे कि नेताजी आखिर है किस पाले में?





पारिवारिक बंटवारे के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब मुलायम सिंह यादव रामगोपाल यादव और अखिलेश यादव के साथ मंच साझा करते नजर आए हो।
बीते दिनों जब मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई शिवपाल यादव ने श्री कुलर मोर्चे का गठन किया तो उन्होंने कहा था कि यह गठन नेता जी की सहमति के बाद किया गया है ।उस समय कयास लगाए जा रहे थे नेताजी अंदर ही अंदर शिवपाल यादव का साथ देकर अखिलेश के प्रति अपनी नाराजगी प्रकट कर रहे हैं।
आज जब मंच पर रामगोपाल यादव ने उनके पैर छूकर स्वागत किया तो सभी देखते रह गए।
ऐसा इसलिए महत्वपूर्ण हैं क्योंकि 2017 विधानसभा चुनाव से पहले जब अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के बीच नेतृत्व संघर्ष देखने को मिल रहा था, उस पूरी पिक्चर में शिवपाल खेमे की तरफ से सबसे बड़े विलेन के तौर पर रामगोपाल यादव को पेश किया गया. यहां तक कि मुलायम सिंह यादव ने इशारों-इशारों में रामगोपाल यादव को विवाद के लिए जिम्मेदार ठहराया.
आज अखिलेश यादव के साथ मुलायम सिंह यादव का मंच साझा करना किसी बड़े संदेश की तरफ इशारा करता है। शायद इसीलिए कहा जाता है कि नेताजी की राजनीति समझना हर किसी के बस की बात नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *