Headlines

मृतक विवेक तिवारी की पत्नी बोली 25 लाख नहीं एक करोड़ मिले मुआवजा

लखनऊ 30 सितंबर गोमती नगर विस्तार के इलाके में पुलिस की गोली से मारे गए एप्पल कंपनी के सेल्स मैनेजर विवेक तिवारी की हत्या को लेकर राजनीति गरमाई तेज हो गई है वहीं मृतक की पत्नी ने 25 लाख नहीं बल्कि 1 करोड़ रूपए के मुआवजे की मांग की है। मृतक की पत्नी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की मांग की है। आज विवेक का अंतिम संस्कर होगा।
विवेक तिवारी की मौत को लेकर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट के जरिए भाजपा पर हमला बोला है उन्होंने कहा कि विवेक को हिंदू या फिर उसे क्यों मारा।

केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी के नेता हिन्दू लड़कियों का रेप करते घूमते हैं वह कैसे हिंदुओं के हितेषी हो सकते हैं । अगर सत्ता पाने के लिए इन लोगों को सभी हिंदुओं का कत्ल करना पड़े तो भी यह 2 मिनट नहीं सोचेंगे।
केजरीवाल के ट्वीट के जवाब में कपिल मिश्रा ने कहा कि आप ऐसी भाषा का प्रयोग कर क्या दर्शाना चाहते हैं । देश में आग लगाना चाहते हैं सत्ता ईनाम और पैसा पाना चाहते हैं।
वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर तंज कसा की घबराइए नहीं आप योगीराज में लखनऊ में रह रहे हैं।
वारदात में मारे गए तिवारी की पत्नी कल्पना ने मुख्यमंत्री योगी को पत्र लिखकर मामले की सीबीआई जांच की मांग की है. साथ ही पुलिस विभाग में नौकरी देने और परिवार का भविष्य सुरक्षित करने के लिए एक करोड़ रुपये मुआवजे की भी मांग की है.
इसी बीच डीएम ने कहा कि परिवार की सभी मांगे पूरी की गई हैं, उन्होंने परिजनों को 25 लाख रुपये और पत्नी को नौकरी देने का ऐलान किया. साथ ही डीएम ने मामले की जांच अगले 30 दिनों में पूरी होने की सांत्वना भी दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *