मृत्यु भोज की जगह श्रद्धांजी सभा कर दिया नया संदेश

मृत्यु भोज की जगह श्रद्धांजी सभा
कर दिया नया संदेश
झांसी आज दिनांक 13/03/2025 गुलाब मत्स्य बीज केंद्र निषाद नगर बड़ागांव गेट बाहर दड़ियापुरा झांसी में गुलाब सिंह रायकवार एवं लालाराम रायकवार की तेरहवीं /मृत्यु भोज के दिन श्रद्धांजलि सभा कन्या भोज का किया गया आयोजन
शोकाकुल परिवार के सदस्य मृतक के भाई रामसिंह रायकवार ने बताया कि /श्री गुलाब सिंह रायकवार मत्स्य विशेषज्ञ एवम लालाराम जी की कार दुर्घटना में, मृत्यु हो गई थी आज तेरहवीं थी परिवार के लोगों ने तेरहवीं न करने का निर्णय लिया उसकी जगह श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाए कन्या भोज कराया जाए जिसमें कन्याओं को को खीर पूड़ी का भोजन कराया गया
सामाजिक नेताओं ने आयोजन स्थल पर दोनों दिवंगत आत्माओं के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और सामाजिक नेताओं ने मृतक परिवार के लोगो के द्वारा मृत्यभोज न करने के निर्णय का स्वागत किया और पारिवारिक लोगो को इस कदम के लिया धन्यवाद के साथ आभार प्रकट किया गया j
इस अवसर पर महेश कश्यप पूर्व जिलाध्यक्ष एकवार समाज ,पंकज अध्यक्ष रायकवार ,जिलाध्यक्ष आशीष रायकवार पार्षद किशोरी प्रसाद रायकवार धीरज रायकवार पूर्व पार्षद मणिराम रायक्वांर ,रामकिशन रायकवार, मीरा रायकवार ,सुरेश कश्यप ,दुष्यंत कश्यप ,राहुल रायकवार,राजेंद्र रायकवार , बालमुकुंद रायकवार,जयगोपाल पूर्व पार्षद,देवेंद्र रायकवार पूर्व पार्षद, बुद्ध प्रकाश अमिता रायकवार , मनोज कुशवाहा ,सनत जैन ,गणेश कुशवाहा ,मनीष कश्यप, विजय रायकवार ,निलेश रायकवार ,बल्लू रायकवार,आदि सामाजिक लोग उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *