नई दिल्ली 24 जून। कैंट इलाके में मेजर की पत्नी की हत्या को लेकर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपी निखिल हांडा को गिरफ्तार कर लिया है । इस मामले में कई खुलासे हो रहे हैं । पुलिस का कहना है कि आरोपी शैलजा से शादी करना चाहता था।
पुलिस ने बताया कि मेजर निखिल हांडा अमित की पत्नी शैलजा से प्रेम करता था और उससे शादी करना चाहता था लेकिन शैलजा के मना करने पर गुस्से में आ गया और उसने उसकी हत्या कर दी पुलिस ने बताया कि आरोपी निखिल ने कार में ही शैलजा को चाकू मारा था।
पुलिस के अनुसार आरोपी निखिल हांडा और मेजर अमित द्विवेदी के बीच पिछले 3 साल से पारिवारिक संबंध थे अमित द्विवेदी को शैलजा और निखिल के बीच रिश्तो के बारे में जानकारी थी।
शैलजा के पति मेजर अमित पिछले कुछ समय से दिल्ली ट्रेनिंग के लिए आए हुए थे और जल्द ही उन्हें यूएन मिशन पर सूडान जाना था. जैसे ही मेजर निखिल को मेजर अमित के सूडान जाने के बारे में पता चला, वह भी दिल्ली चले आए. दिल्ली के कैंटोनमेंट इलाके में स्थित आर्मी बेस हॉस्पिटल में मेजर निखिल के बेटे का भी इलाज चल रहा था.
पुलिस के अनुसार वारदात के दिन सुबह लगभग 10 बजे शैलजा भी बेस अस्पताल फिजियोथेरेपी करवाने पहुंचीं, जहां दोनों की मुलाकात हुई. मेजर निखिल वहां से शैलजा को अपनी कार में ले गए और कार में दोनों के बीच झगड़ा हुआ. दरअसल मेजर निखिल शैलजा पर शादी के दबाव बना रहे थे, जबकि शैलजा ने शादी से इनकार कर दिया. शादी से इनकार करने पर मेजर निखिल ने गुस्से में शैलजा पर चाकू से वार कर दिया.
जानकारी के मुताबिक, मेजर निखिल हमले में इस्तेमाल चाकू कार में रखकर ही लाए थे. चाकू से गला रेतने के बाद मेजर निखिल ने शैलजा को कार से धक्का दे दिया और कार शैलजा के ऊपर से चढ़ाते हुए फरार हो गए. वारदात के बाद मेजर निखिल बेस अस्पताल अपने बेटे को देखने गया और वहां से साकेत के अपने घर गया.
पुलिस का कहना है कि शनिवार को शैलजा की लाश जब मिली तो मामला दुर्घटना में मौत का लग रहा था. लेकिन जब शव का पोस्टमार्टम करवाया गया तो पता चला कि शैलजा की गला काटकर हत्या की गई थी. इसके बाद हत्यारे ने अपनी कार से कुचलकर हत्या को दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की.