लखनउ 28 दिसम्बरः यूपी के हरदोई में एक सरकारी महिला स्कूल के मेन गेट के बगल मे पुरूष टायलेट होने से छात्राओ को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके बाद भी कोई अधिकारी नहीं सुन रहा।
मामला हरदोई जिले के कन्या प्राथमिक विद्यालय का है जो शहर के बीचों-बीच वीआईपी एरिया सिनेमा चौराहे के पास में बहरा सौदागर नगर पालिका क्षेत्र में बना हुआ है। यहां पर विद्यालय के गेट के पड़ोस में लोगों ने मूत्रालय बना रखा है।
इसके कारण विद्यालय आने वाली छात्राओं को और शिक्षिकाओं को शर्मसार होना पड़ता है। जब विद्यालय में मौजूद शिक्षिकाओं ने अपने शिक्षा विभाग के आलाधिकारियों से इस मूत्रालय को लेकर शिकायत भी की मगर फिर भी कोई फर्क नहीं पड़ा।
शिक्षा विभाग के अधिकारी नगरपालिका पर पल्ला झाड़ते नजर आते हैं। वहीं नगरपालिका शिक्षा विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदार बताते हैं।अधिकारियों की हरकत की वजह से विद्यालय आने वाली छात्राओं और शिक्षिकाओं को शर्मसार होना पड़ता है।
मूत्रालय की वजह से विद्यालय परिसर में भी बदबू भर जाती है। जिस कारण विद्यालय में संक्रामक रोग फैलने का खतरा भी बच्चों के सर पर मंडराता रहता है। कई बार इस बदबू की वजह से कई बच्चे बीमार भी पड़ चुके हैं।
मगर फिर भी इस मूत्रालय को यहां से हटवाने के लिए किसी भी अधिकारी और कर्मचारी ने जद्दोजोहत नहीं की।